दुकान के विवाद में बुलाई गयी पंचायत में फायरिंग
फायरिंग होने से मची अफरा तफरी
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट स्थित श्यामनगर में दुकान के विवाद को लेकर देर रात पंचायत में फायरिंग का मामला सामने आया है। एक दुकान की मालिकी को लेकर चल रहे विवाद में समझौता कराने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। तभी पंचायत में एक युवक के साथ आए युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी। जिससे अफरातफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी है।
शकील अहमद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लालकुर्ती में एक दुकान खरीदी थी। यह दुकान उन्होंने अपने भतीजे जैद और उसकी पत्नी रिमशा के नाम कर दी। दुकान का 80 प्रतिशत हिस्सा रिमशा के नाम और 20 प्रतिशत जैद के नाम है।शकील के मुताबिक, आस मोहम्मद दुकान को अपने नाम करवाना चाहता था। इस विवाद को सुलझाने के लिए शकील के जीजा महराज के घर पंचायत बुलाई गई। पंचायत में नाते-रिश्तेदार मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान आस मोहम्मद अपने बेटों जैद, कैफ और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ हथियार लेकर पहुंचा।जब शकील ने दुकान आस मोहम्मद के नाम करने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने तमंचे और पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही शकील की पिटाई भी की गई। फायरिंग से पंचायत में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। शकील की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment