काम पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

मेरठ। थाना गंगानगर के अम्हैडा गांव के  युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह युवक का शव अम्हेड़ा गांव के जंगल में बरामद होने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अम्हेड़ा गांव का रहने वाला 21 वर्षीय हर्ष पुत्र संजय मजदूरी करता था। परिवार के लोगों का कहना है कि मंगलवार को हर्ष अपने काम पर गया था। लेकिन, देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल करके हर्ष के बारे में जानकारी करते रहे। इसी दौरान बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों को अम्हेड़ा गांव के जंगल में खेत में एक युवक की खून से लथपथ लाश दिखाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। युवक की हत्या सीने में गोली मारकर की गई थी। शव के पास ही पुलिस को एक तमंचा और पानी की खाली बोतल भी बरामद हुई। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मृतक की शिनाख्त हर्ष के रूप में की। बेटे की लाश देखते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर गंगानगर ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts