किराना स्टोर पर काम करने वाले युवक कों पीटा,विड़ियों वायरल
मेरठ। थाना देहली गेट क्षेत्र के कोटला बाजार में किराना स्टोर पर काम करने वाले युवक की समान खरीदने आये युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। युवकों ने युवक को दुकान से बाहर खीचकर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। जिसकी वीड़ियों बनाकर सोशल मीड़िया पर वायरल कर दी।
देर रात कोटला मार्केट में एक किराना स्टोर पर सामान खरीदने को लेकर कुछ युवकों की स्टोर पर काम करने वाले नौकर से कहासुनी हो गई । इसके बाद तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर आए और जबरन शॉप में घुसे और नौकर पर टूट पड़े। बीच-बचाव करने आये स्टोर मालिक के साथ भी मारपीट की गई। दबंगों ने नौकर को किराना स्टोर से बाहर खींचकर कर लोहे की रोड से पीटा । ये दुस्साहिक वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह नौकर को दबंगो से छुड़ाया । इस मामले में किराना स्टोर मालिक ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं । घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है
No comments:
Post a Comment