समीक्षा बैठक में अधिकारियों के कार्य से  संतुष्ट नजर आए राज्यमंत्री 

 राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यम ने मेरठ एवं मुरादाबाद मण्डल के मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक

मेरठ। शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री  नरेन्द्र कश्यप  की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मेरठ एवं मुरादाबाद मण्डल के मंडलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस मेरठ में आयोजित की गई।

 बैठक में  मंत्री ने मेरठ व मुरादाबाद मंडल के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा पर सन्तोष व्यक्त करते हुए शासन / मुख्यालय से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समयबद्ध रूप से लक्ष्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं के संबंध में  मंत्री को अवगत कराया गया। कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण योजना, दिव्यांग भरण पोषण पेंशन योजना, कॉक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी योजना आदि की प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना, "ओ०" लेवल व "सी०सी०सी०" योजना एवं शादी विवाह योजना में ससमय लक्ष्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक के अंत में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मेरठ द्वारा  मंत्री  एवं बैठक में उपस्थित मेरठ व मुरादाबाद मण्डल के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मेरठ एवं मुरादाबाद मण्डल के मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts