के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में विश्व एस्टेरॉयड दिवस मनाया गया
मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में विश्व एस्टेरॉयड दिवस के अवसर पर अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने क्षुद्रग्रहों का किरदार बनकर साक्षात्कार दिया।जिसमें सबसे आकर्षित करने वाला साक्षात्कार था सेरस और वेस्टा का जाे कि मंगल और बृहस्पति के बीच क्षुद्रग्रह बेल्ट में रहने वाले दाे खगाेलीय सबसे बड़े पिंड हैं।
अंतरिक्ष यात्री बने बच्चे ने सेरस ओर वेस्टा से क्षुद्रग्रह के महत्व पर चर्चा की। जिससे पता चला कि इस दिवस को बनाने की महत्वता क्या है। इस साक्षात्कार में सेरस ओर वेस्टा क्षुद्रग्रहों ने संभावित खतरों के विषय में भी बताया। उन्होंने यह जानकारी भी साझा की कि वैज्ञानिक क्षुद्रग्रहों की निगरानी किस प्रकार करते हैं तथा ग्रहों की रक्षा की आवश्यकता क्यों है? इस प्रकारकी अनेक जानकारियां इस गतिविधि में मिली।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुधांशु शेखर जी ने इस गतिविधि की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रोचक गतिविधियां छात्रों में क्षुद्रग्रहों के बारे में जानने के लिए जागरूकता बढ़ाएंगी इसलिए इस तरह की गतिविधियाँ समय-समय पर होती रहनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment