कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग लगाए 32 मेडिकल कैंप
7 मोबाइल बाइक यूनिट बीमार कावंड़ियों का करेगी उपचार
मेरठ। आगामी 11 जुलाई से आरंभ होनी वाली कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी आरंभ कर दी है। कावंड़ यात्रा के 305 चिकित्सकों ,पैरा सटॉफ व अन्य कर्मचारियों को कांवड़ की सेवा के लिए लगाया है। जो 24 घंटे सेवा में रहेगे। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने सात माोबाइन बाइक यूनिट को तैनात किया जाएगा। जो ऐसे स्थान पर कांवड़ियों का उपचार करेंगे जहां पर चौपहे वाहन नहीं जा सकेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया में इस माह 11 जुलाई से आरंभ हो रही कावंड़ यात्रा को लेकर विभाग की ओर से तैयारी की गयी है। उन्होंने बताया विभाग की ओर से 32 मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। जो 24 घंटे काम करेंगे। जिसमें शिफ्टवाईज चिकित्सकों व कर्मचारियों की डयूटी लगायी जाएगी। पल्ल्पपुर से सकौती तक तक 12 कैंप, शहरी क्षेत्र में 8 कँप, बाइपास पर दो कैंप व हापुड़ रोड़, गैढ रोड़ दस मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। कांवड़ के लिए 108 एम्बूलेंस को लगाया गया है। जो गंभीर मरीजों को उपचार के लिए जिला व मेडिकल कॉ़लेज व सीएचसी पर भर्ती कराएगी। उन्होने बताया इस बार कांवडियों की सेवा के लिए सात मोबाइल बाइक यूनिट का तैनात किया गया है। मोबाइल बाइक यूनिट उन स्थानाें पर आसानी से जा सकेंगी। जहां पर भीड़भाड़ ज्यादा होगी। एक मोबाइल बाइक पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा। उन्होनें बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए 305 सटाफ को लगाया गया है। जिसमें चिकित्सक , नर्स , पैरामेडिकल सटॉफ अन्य कर्मचारी होंगे।
No comments:
Post a Comment