पानी छोड़े जाने से खादर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में फसल प्रभावित 

 गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास

मेरठ। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण मवाना में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। एक लाख 40 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया।

नदी के बढ़े जलस्तर से खादर क्षेत्र के मनोहरपुर, बधवा, हादीपुर गावड़ी, कुंहेड़ा, चेतावाला, भीकुड़, गावड़ी और बधवी गांवों में खड़ी फसलें प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के कारण आने वाले दिनों में गंगा का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है।स्थानीय प्रशासन ने खादर क्षेत्र में बाढ़ की आशंका जताई है। ग्रामीणों में इस स्थिति को लेकर चिंता बनी हुई है। प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts