ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी' पर उद्यमियों ने किया फोकस, शिविर आयोजित 

मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बैनर तले शनिवार को परतापुर इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से परतापुर स्थित उद्योग मंदिर में एक विशेष फैक्ट्री रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया।

  अध्यक्ष निपुण जैन के अनुसार यह शिविर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी” के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा औद्योगिक क्षेत्र में प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। 

शिविर में यूपीएसआईडीए के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा, फैक्ट्री विभाग के   सहायक निदेशक रवि प्रकाश सिंह, श्रम विभाग से सुधा तोमर व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। पीआईईएमए के अध्यक्ष निपुण जैन व सचिव नितिन कपूर ने शिविर में उद्यमियों को कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उद्योग संचालन के लिए आवश्यक सभी विभागीय पंजीकरण समय पर कराना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इससे न केवल कानूनी मान्यता मिलती है, बल्कि भविष्य में सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेना भी आसान होता है। अन्य वक्ताओं  ने भी उद्यमियों को औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए कई लाभकारी जानकारियां उपलब्ध कराईं। 

शिविर में मौके पर ही फैक्ट्री रजिस्ट्रेशन और श्रम विभाग से शॉप एंड कमर्शियल एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तथा उत्पादकता प्रमाण पत्र की जानकारी भी दी गई। कई उद्यमियों ने अधिकारियों के साथ संवाद कर अपनी समस्याएं रखीं, जिनका तुरंत समाधान किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts