नोएडा के सेक्टर 34 में भगवान जगन्नाथ की निकली 20वीं रथयात्रा, भक्ति में डूबा शहर
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-34 में शुक्रवार को जगन्नाथ सेवा संघ द्वारा भगवान जगन्नाथ की 20वीं रथयात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। इस अवसर पर जय जगन्नाथ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। रथयात्रा का आयोजन शाम 5 बजे सेक्टर-34 के उदयगिरी अपार्टमेंट स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से शुरू हुआ।
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह रथयात्रा हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को आयोजित की जाती है। इस दौरान भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। रथयात्रा के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अगले 9 दिनों तक परंपरानुसार अपनी मौसी माँ के घर (सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-34) में विराजमान रहेंगे।
इस अवधि में 27 जून से 5 जुलाई तक सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-34 में श्रीधर गोस्वामी जी महाराज (वृंदावन) द्वारा श्रीमद्भागवत कथा और संगीतमयी सत्संग का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा में भीमसेन राउत, संजय आचार्य, विश्वजीत प्रधान, के.सी. राउत, नीरज शर्मा, मोहित पुंडीर, प्रभाकर पांडेय, उमाकांत जेना, समीर सिंह, शिवाशंकर, अरुण प्रधान, विजय प्रधान, रंजित रथ, अविनाश राउत सहित हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
No comments:
Post a Comment