उपभोक्ता कैंपों में 1654 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निस्तारण

 735 संयोजनों का लगभग 1080.50 कि.वा. लोड बढाया गया।

5030 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 232.01 लाख की राशि के बिलों का भुगतान मेगा शिविर में किया गया

मेरठ। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये पश्चिमांचल डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों मे मण्डल स्तर पर, तीन दिवसीय मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पों मे विद्युत बिल जमा करने, बिल संशोधन, नया विद्युत कनेक्शन जारी करने, विद्युत भार बढाने आदि वाणिज्यिक समस्याओं का निस्तारण मौके पर, किया जा रहा है, मेगा कैम्पों को लेकर उपभोक्ताओं में भारी उत्साह है। उपभोक्ता भारी संख्या में कैम्पों में प्रतिभाग कर, लाभान्वित हो रहें हैं।

14 जिलो में मंगलवार को दूसरे दिन मेगा शिविरों में  में बिल संशोधन संबंधी 780 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 26 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 267 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 436, लोड बढाने से संबंधित 735 आवेदन, एवं 166 आवेदन अन्य प्रक्रणों से संबंधित प्राप्त हुए। इस प्रकार पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत 14 जनपदों में कुल 2410 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुये जिनमें से लगभग 1654 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया इसके अतिरिक्त 735 संयोजनों का लगभग 1080.50 कि०वा० लोड बढ़ा दिया गया है एवं 5030 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 232.01 लाख की राशि के बिलों का भुगतान मेगा शिविर में किया गया है।

इस संबंध मे प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन, ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु डिस्कॉम के सभी जनपदों में मण्डल स्तर पर, मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। मेगा कैम्पों के सफल कियान्वयन हेतु अधीक्षण अभियन्ता (वि०) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिससे उपभोक्ता मेगा कैम्पों में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर, इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठा सकें। मेगा कैम्पों में उपभोक्ताओं के बिल जॉचकर, संशोधन उपरान्त बिल जमा कराने तथा उपभोक्ताओं द्वारा नये संयोजन हेतु आवेदित आवेदन पर, मौके पर ही कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts