परीक्षितगढ़ पुलिस और लुटेरों की मुठभेड़
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, जंगल में माल बरामद
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने शुक्रवार सुबह बिजली के तार लूटने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाश को माल बरामदगी कराने के लिए जंगल में लेकर गई थी। इसी दौरान बदमाश ने वहां छिपाए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार आधी रात को परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अहमदपुरी में बिजली की साइट पर दो मजदूरों से मारपीट कर बदमाश बिजली का हाईटेंशन वायर लूटकर ले गए थे। परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर घेराबंदी करके एक बदमाश बिलाल पुत्र शौकीन निवासी कायस्थबड्डा किठौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पिकअप गाड़ी में लूटा गया वायर बरामद किया गया।
शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपी को बिजली के तार काटने के उपकरण बरामद कराने के लिए अहमदपुरी के जंगल में लेकर गई थी। बिलाल ने वहां छिपाए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बिलाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया- आरोपी के पास से तार काटने की आरी और एक तमंचा बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment