अब उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल पर की जाएगी रोगियों की एंट्री
मेरठ समेत 75 जिलों में एक साथ लाँच किया गया
मेरठ । अब मेरठ समेत प्रदेश में टीकों के माध्यम से बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकार के पोर्टल पर रोगियों की एंट्री की जाएगी। लखनऊ में प्रमुख सचिव मेडिकल हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर उत्तर प्रदेश पार्थ सारथी सेन शर्मा ने एक साथ प्रदेश के सभी जिलों के लिए वैक्सीन प्रीवेटेबल डिसीज सर्विलांच ऑन यूडीएसपी का शुभांरभ किया।
जिसके उपरांत जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ डॉक्टर अशोक कटारिया द्वारा कार्यक्रम को लॉन्च किया गया । अब से सभी बीमारिया जिनकी रोकथाम टीको सेकी जा सकती है , के रोगियों की एंट्री उत्तर प्रदेश सरकार के यूडीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन की जाएगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अशोक कटारिया ने बताया बच्चों को जो टीके लगाए जाते है। अभी तक कार्यालय में पेपरों तक सिमित था । अब इस ऑन लाइन कर दिया गया है। इससे ऐसे बच्चों की पोर्टल पर एंट्री ऑन लाइन की जाएगी । जिनको टिके लगे है। इससे पूरे प्रदेश का डाटा अपडेट रहेगा। पहले इसके कर्मचारियों को लगाना पड़ता था। अब इससे आसानी से पता जिलों का पता चल सकेगा कि किस जिले में टीकाकरण की स्थिति क्या है। इस मौक़े पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रवीण गौतम, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार , जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर रक्षित चौधरी व उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग यूनिट से शिव कुमार उपस्थित रहे।
नियमित टीकाकरण में लगाए जाने वाले टीका
1 बी सी जी
2 हेपेटाइटिस बी
3- पोलियो
4-पेंटावेलेंट
5- रोटावायरस
6- इंजेक्टीबलपोलियो
9 -विटामिन ए
10 -डी पी टी
11-टी डी
No comments:
Post a Comment