बैठक में मंडलायुक्त ने बसों के परमिट नवीनीकरण के कराने के दिए निर्देश
मेरठ। संभागीय परिवहन प्राधिकरण,की बैठक मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सरकार की "उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, कांट्रैक्ट कैरिज एवं ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति 2025" को लेकर चर्चा हुई ।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा निजी निवेश से स्टेज कैरिज के बस अड्डे बनाने हेतु सर्व संबंधित को आगे आने की अपील की और परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस विषय में हर स्तर पर जागरूकता फैलाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सीएनजी रेट्रो फिटमेंट सेंटर के नियमन और मेरठ - सरधना निजी बस मार्ग पर परमिट नवीनीकरण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य जिलाधिकारी, मेरठ डॉक्टर वी.के. सिंह और उप परिवहन आयुक्त हरि शंकर सिंह उपस्थित रहे। संभागीय परिवहन प्राधिकरण, के सचिव के तौर पर संभागीय परिवहन अधिकारी श्री हिमेश तिवारी द्वारा बैठक में प्राधिकरण के विचारार्थ बिन्दुसार एजेंडा प्रस्तुत किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक, विभिन्न बस यूनियन के पदाधिकारीयों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment