जेल में साहिल से पहली बार मिलने पहुंचा उसका भाई दिव्यांश

सौरभ हत्याकांड में जिला कारागार में 19 मार्च से बंद है साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी
मेरठ। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी जिला कारागार में 19 मार्च से बंद हैं। मुस्कान से मिलने तो अभी तक कोई मिलने नहीं पहुंचा, लेकिन भाई दिव्यांश शनिवार को साहिल शुक्ला से मिलने पहुंचा। पूरे समय वह मीडिया से बचता रहा और अपने भाई से क्या बात हुई, इसे बताने से इनकार कर दिया।
अभी तक साहिल की नानी ही उससे मिलने आ रही थी। आज पहली बार साहिल का भाई दिव्यांश मिलने पहुंचा तो यहां खलबली मच गई।
दिव्यांश की करीब 10 मिनट तक जेल में अंदर साहिल से मुलाकात हुई। दिव्यांश जब बात करके बाहर आया तो मीडिया से बचता नजर आया। लोगों ने उससे बात करने का प्रयास किया लेकिन उसने कोई बात नहीं की है। उसने बस यही कहा कि कुछ खाने का सामान देने आया था। तीन मार्च को सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर बेहोश करने के बाद चार टुकड़े कर दिए थे और नीले रंग के ड्रम में सीमेंट-डस्ट से शव के टुकड़ों को सील कर दिया था। इसके अगले दिन दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे। वहां से लौटने के बाद मर्डर का राज खुला तो मुस्कान-साहिल को पुलिस ने 19 मार्च को जेल भेज दिया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts