नीलकंठ ग्रुृप ने आईआईटी बाम्बे के साथ की साझेदारी
छात्रों के सॉफ्टवेयर स्किल्स को निखारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया
छात्रों को मिलेगा मुफ्त सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर
मेरठ। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और करियर विकास के लिए नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। संस्थान ने IIT बॉम्बे के साथ साझेदारी में भारत सरकार की NMEICT (National Mission on Education through Information and Communication Technology) की पहल के अंतर्गत स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोग्राम को लागू किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को IT और सॉफ्टवेयर स्किल्स में दक्ष बनाना है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम Java, Linux, Scilab, LaTeX, LibreOffice जैसे फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पर आधारित है, जो कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे छात्रों को आसानी से तकनीकी ज्ञान अर्जित करने में मदद मिलती है।इस प्रोग्राम के तहत नीलकंठ कॉलेज में पंजीकृत छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर/सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कोर्स पूर्ण करने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जो कि कॉलेज मैनेजमेंट और प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा मान्यता प्राप्त होगा। इससे छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में भी सहायता मिलेगी और वे सम्मानपूर्वक नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।नीलकंठ ग्रुप की आकर्षक और संवादात्मक डिजिटल सामग्री छात्रों के लिए हर स्तर पर सीखने को सरल और प्रभावी बनाती है। साथ ही कोर्स में अनिवार्य प्रैक्टिकल अभ्यास भी शामिल है, जिससे छात्र सक्रिय रूप से सीखने में सक्षम हो सकें।इस उपलब्धि पर कॉलेज के चेयरमैन ब्रजवीर सिंह, सचिव अमर अहलावत, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोनिया अहलावत, डायरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भौमिया, डायरेक्टर इंजीनियरिंग डॉ. विशाल कोहली, एवं डायरेक्टर विद्यापीठ डॉ. अमित गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त की।
चेयरमैन ब्रजवीर सिंह ने कहा,“नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स सदैव छात्रों के भविष्य को संवारने और उन्हें बेहतर करियर अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य करता रहेगा। यह साझेदारी छात्रों के तकनीकी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”
No comments:
Post a Comment