डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में मेधावी वि‌द्यार्थियों का सम्मान

सम्मान छात्रों के चेहरे खिले 

हापुड़।  डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, हापुड़ में आयोजित एक समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। युक्ति त्यागी, मान्या शर्मा, नित्या त्यागी, दिव्यांशी गौतम, वासु बाना, लव राजौरा, अंशिका लौहट, मुस्कान रानी, अनन्या सिंघल, जिया वैध, प्रिंस सिंह और स्लोनी इशा को उनकी उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धियों हेतु पुरस्कृत किया गया।

इन वि‌द्यार्थियों की विशेष बात यह रही कि ये न केवल पढ़ाई में अव्वल रहे, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी इन्होंने सक्रिय भागीदारी दिखाई और निरंतर उत्कृष्टता हासिल की। इनकी बहुमुखी प्रतिभा विद्यालय के समग्र विकास दृष्टिकोण का प्रमाण है।

इस अवसर पर हापुड़ के  विधायक विजय पाल आढ़‌ती तथा वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.  विनीत त्यागी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए गर्व का क्षण रचा। इस उपलब्धि पर वि‌द्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षकों, छात्रों, एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं छात्रों को भविष्य में अनेकों ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। अवनीश त्यागी , बी जे पी प्रवक्ता ने समाज सेवक संजय सैनी , प्रदीप त्यागी  ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी की मेहनत से ही ऐसे परिणाम प्राप्त होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts