शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तान बने,पंत उप-कप्तान बनाए गये
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान; करुण नायर-शार्दुल ठाकुर की वापसी
मुबंई,एजेंसी। बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। ऋषभ पंत उप-कप्तान चुने गए हैं। BCCI ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में इसका ऐलान किया। साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी हुई। 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में भारत को 5 टेस्ट खेलने हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को जगह मिली है। वहीं शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। अब नयी टीम इस प्रकार से होगी। शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत ( विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान
25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।
करुण ने विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाया
करुण नायर ने पिछले सीजन 9 रणजी ट्रॉफी मैच में 4 शतक के साथ 863 रन और विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए थे। विदर्भ के इस बल्लेबाज ने राज्य की टीम को रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई और विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा स्थान दिलाया। उन्हें पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है, जो कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर
वहीं 23 साल के सुदर्शन IPL-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। वे अब तक 638 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उन्हें पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है।
शार्दुल का टीम में नाम
टीम में शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। वहीं देवदत्त पडिक्कल, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे, वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है।
वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के नाम हैं। BGT में शानदार परफॉर्म करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम में शामिल है। वहीं 2 विकेटकीपर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हैं।
No comments:
Post a Comment