नीलकंठ में हुआ नवीन आई.टी. लैब का उ‌द्घाटन

मेरठ। कोमा कैम्पस ट्रेनिंग एंड डवल्पमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स को सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस का एम.ओ.यू के माध्यम से करार किया है। जिसके तहत कॉलिज को आई.टी से सम्बन्धित ट्रेनिंग प्रोग्राम और कम्पनी प्लेसमेंट की मान्यता प्रदान की गयी है। इसके अन्तर्गत नीलकंठ कॉलिज में छात्रों के लिए आई टी ट्रेनिंग प्रोग्राम किये जाएंगे, जिससे छात्र-छात्राओं को इस क्षेत्र की सारी जानकारियों तथा उसके लाभ ट्रेनिंग सर्टीफिकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराये जाएंगे।

नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स को मिली इस उपलब्धि पर चैयरमेन ब्रजवीर सिंह और सचिव अमर अहलावत, एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर सोनिया अहलावत, डायरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भौमिया, ग्रुप डॉयरेक्टर डॉ० पंकज चौधरी, डॉयरेक्टर इंजीनियरिंग डॉ. विशाल कोहली, डॉयरेक्टर फॉर्मेसी डॉ. रतेन्द्र कुमार, डॉयरेक्टर विद्यापीठ डॉ० अमित गुप्ता ने खुशी व्यक्त की।कार्यक्रम में डॉयरेक्टर कोमा कम्पनी पवन दीक्षित का स्वागत डायरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भौमिया ने बुके देकर सम्मानित किया। इनके साथ टीम मैम्बर भवतोष सिसोदिया, पंकज और गौरव उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा नवीन आई.टी इनेबल्ड लैब तथा स्मार्ट क्लॉस रूम ए.आई इनेबल टेक्नोलॉजी कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया गया। चैयरमेन ब्रजवीर सिंह ने कहा कि नीलकंठ ग्रुप हमेशा छात्रों के भविष्य और कैरियर अपॉर्चुनिटी में बेहतरी के लिए प्रयासरत रहता है। कोमा द्वारा नीलकंठ के साथ किये गये एम.ओ.यू करार से छात्रों को आई.टी सैक्टर से जुडे प्रोग्राम के विषय में विस्तृत जानकारी दी जाएगी जहां उन्हें जॉब प्लेसमेंट असिसटेंस भी दिया जायेगा।डॉयरेक्टर जनरल डॉ. योगेश भौमिया ने कहा कि आज हर सेक्टर में आई टी टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है, ऐसे में हमारे कॉलिज को यह उपलब्धि हासिल हुई है कि हम छात्रों को इससे जोड़ें और उनके उज्ज्वल भविष्य/ कैरियर में अपना योगदान दे सकें।डॉयरेक्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी डॉ० विशाल कोहली ने बताया की बीटेक कम्प्यूटर साइंस के 76 छात्रों ने जावा फुल स्टेक विषय पर वर्कशॉप में भाग लिया। छात्रों को इस प्रोग्राम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसमें जावा फुल स्टैक डवलपर प्रोग्राम विद सर्टिफिकेशन स्ट्रट्स, हाइबरनेट, एमवीसी आर्किटेक्चर की जानकारी दी।वर्कशॉप में इंतज़ार अहमद, रिया ठाकरान, ईशा सिंह, गौरव यादव, आशीष कुमार व सीमा समर का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts