डी मोंटफोर्ट एकेडमी में श्रमिक दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

बिजनौर । डी मोंटफोर्ट एकेडमी में आज श्रमिक दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।प्रार्थना सभा का संचालन शिक्षिकाओं प्रिय चुघ, अनुपमा शर्मा एवं सोनाली राजपूत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

उप-प्रधानाचार्या  नीना पांडे ने श्रम की गरिमा और कर्मठता के महत्व पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने छात्रों को श्रमिकों के प्रति संवेदनशील बनने और सम्मान की भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी।अकादमिक डायरेक्टर डॉ. के.के. शर्मा ने श्रमिकों को विद्यालय की नींव बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। ललिता ने कार्यक्रम में अपनी प्रभावशाली कविता के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने हाथों से सुंदर कार्ड बनाकर विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को भेंट किए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान और आनंद की झलक देखने को मिली।इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सेवा, सम्मान और कृतज्ञता की भावना को विकसित करना था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts