मुस्कान साहिल की बेल पर अब 3 मई को सुनवाई
सरकारी वकील ने मांगा समय, कहा केस से जुड़े पेपर अधूरे
मेरठ। सौरभ हत्याकांड में जेल की सलाखों में बंद मुस्कान व साहिल की गुरूवार को जमानत की सुनवाई नहीं पायी। इससे मुस्कान काफी मायूस नजर आयी। अब कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 3 मई लगायी है।
गुरूवार को मुस्कान साहिल की जमानत फिर सुनवाई नहीं हो सकी। मुस्कान-साहिल की तरफ से उनका केस लड़ रही सरकारी वकील रेखा जैन ने कहा कि केस से जुड़े पेपर्स अभी अधूरे हैं। पेपर्स को मजबूत करने के लिए उन्हें समय चाहिए।जज ने सरकारी वकील की मांग मानते हुए सुनवाई की डेट 2 दिन आगे बढ़ा दी है। अब जमानत पर 3 मई यानि शनिवार को सुनवाई होगी। रेखा जैन ने बताया कि उन्होंने पेपर के लिए समय मांगा है।
30 अप्रैल को भी टली सुनवाई
साहिल, मुस्कान की जमानत पर 30 अप्रैल को सुनवाई होनी थी। जज ने सुनवाई के लिए लंच से पहले का समय दिया था। मुस्कान साहिल दोनों आरोपियों की पैरवी करने वाली सरकारी वकील रेखा जैन ने कहा-अभी मैंने केस डायरी को रीड नहीं किया इसलिए आज सुनवाई न की जाए।रेखा जैन ने न्यायालय से केस डायरी पढ़ने के लिए एक दिन का वक्त मांगा। इस पर सुनवाई टाल दी गई थी।
रेखा जैन ने 24 अप्रैल को मुस्कान-साहिल की जमानत के लिए पेश की एप्लिकेशन में जमानत का मुख्य आधार हत्या होने के काफी समय बाद मुकदमा दर्ज होने को बनाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हत्या का कोई आई विटनेस नहीं है। जो साबित करता हो कि हत्या मुस्कान और साहिल ने की है।कोई ऐसा प्रमुख साक्ष्य नहीं जो मुस्कान-साहिल को दोषी ठहराता हो, इसलिए दोनों को जमानत दी जाए। वहीं, सरकारी वकील की बेल एप्लिकेशन पर थाना ब्रह्मपुरी ने अपना नेगेटिव कमेंट लिखकर दाखिल कर दिया है। वही कोर्ट से जेल जाने के बाद मुस्कान फूट फूट कर रोयी।
No comments:
Post a Comment