डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल हापुड़ अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया
हापुड़ । बृहस्पतिवार को डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल हापुड़ में 1 मई 2025 को श्रमिक दिवस, तथा प्रधानाचार्य दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा छह के विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर, उनके प्रति समस्त शिक्षक वर्ग की ओर से आभार किया गया ।
इस दिन का प्रारंभ1886 में श्रमिकों के द्वारा अपने काम के घंटों को लेकर आंदोलन किया गया था । श्रमिक दिवस को मनाया गया था । भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में 1 मई 1923 में हुई।
भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में इसकी शुरुआत की थी। प्रधानाचार्य डा. विनीत त्यागी ने बताया कि आज 1 मई को भारत समेत दुनिया केकई देशों में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। दुनियाके कई देशों में 1 मई के दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है। भारत में मजदूर दिवस को श्रमिक दिवस , लेबर डे, मई दिवस, कामगार दिन,इंटरनेशनल वर्कर डे, वर्कर डे के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। आज मजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण मेंउनके अमूल्य योगदान को सलाम करने का दिन है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना और उनके द्वारा किये गए योगदान को याद करना है। यह दिन मजदूरों को संगठित कर आपसी एकता मजबूत करने केलिए और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए भी है। यही वजह है कि बहुत सारे श्रमिक संगठन आज के दिन रैलियां निकालते हैं, सम्मेलन, सभाएं व कई तरह के कार्यक्रम करते हैं।प्रधानाचार्य दिवस इसी लिए मनाया जाता है ताकि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रधानाचार्यों के योगदान, नेतृत्व और मेहनत को सम्मानित किया जा सके। वे न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारियाँ निभाते हैं, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और पूरे स्कूल समुदाय को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस अवसर पर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भेंट स्वरूप ग्रीटिंग कार्ड बनाकर उनके प्रति अपने प्रेम और आदर को प्रदर्शित किया ।अंत में विद्यार्थियों तथा शिक्षक वर्ग के द्वारा स्नेहिल उपहार देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
No comments:
Post a Comment