मेरठ कॉलेज में खिलाड़ियों को वितरित किए गए  ट्रैक सूट 

मेरठ। मेरठ कॉ़लेज में  डॉक्टर रामकुमार गुप्ता सभागार में मेरठ कॉलेज मेरठ के बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स के प्रथम वर्ष के सभी खिलाड़ियों एवं शारीरिक शिक्षा छात्रों को उत्साहवर्धन हेतु नि शुल्क ट्रैक सूट वितरण किए गए। 
कार्यक्रम का प्रारंभ मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग, अध्यक्ष डॉक्टर ओपी अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति डॉ रामकुमार गुप्ता  और प्रो युद्धवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात अपने हाथों से प्रथम वर्ष के 57 विद्यार्थियों तथा द्वितीय वर्ष के 37 विद्यार्थियों को ट्रैक सूट वितरण किया।  
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो युद्धवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को मेरठ कॉलेज के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का आवाहन किया। महाविद्यालय के सचिव  विवेक गर्ग ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को  महाविद्यालय की ओर से उनके भविष्य को संवारने हेतु अच्छी से अच्छी सुविधा व शैक्षणिक वातावरण जरूरी उपलब्ध कराने का वादा किया।  इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेरठ कॉलेज के स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ अरविंद कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ विपिन कुमार, डॉ संदीप कुमार, कुमारी वंशिका, डॉक्टर रुनझुन आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मेरठ महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर अनिल राठी, प्रोफेसर पवन कुमार,डॉ अनुराधा, डॉ अशोक, प्रो अनिता मोरल, प्रो अतुल यादव, प्रो अशोक कुमार,अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts