सरधना में निजी अस्पताल की नर्स से रेप का प्रयास
वार्ड बॉय ने डॉक्टर के कमरे में खींचा, पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
मेरठ। सरधना में स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स के साथ वार्ड बॉय ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता कई महीनों से इस अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत है।
रविवार की रात को ड्यूटी के दौरान वार्ड बॉय ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी उसे जबरन चिकित्सक के कमरे में ले गया। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी और अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। आरोपी मौके से फरार हो गया।पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुका था। उसने इसकी शिकायत अस्पताल संचालक और महिला चिकित्सक से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के बाद जब पीड़िता के परिजन अस्पताल संचालक से मिले, तो उन्होंने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया।सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment