मंदिर के पास महिला से सामूहिक दुष्कर्म

साधु बने आरोपी ने तीन दोस्तों के साथ की वारदात, 4 साल का बेटा भी था लापता

मेरठ। थाना सरूरपुर  क्षेत्र के एक गांव में स्थित मंदिर के पास खेत में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां एक साधु युवक ने तीन दोस्तों के साथ महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। ग्रामीणाें ने आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। 

ग्रामीणों के अनुसार, राहुल कोई पुजारी नहीं है। वह मजदूरी करता है और नशे का आदी है। एक माह पहले वह इस विधवा महिला और उसके बेटे के साथ यहां आया था। महिला राहुल के साथ रह रही थी।सुबह जब महिला ने अपने बेटे को लापता पाया, तो उसने मंदिर कमेटी को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts