गर्मी के चलते आठवीं तक के स्कूल बंद
डीएम वीके सिंह ने जारी किए आदेश, समर कैंप चलते रहेंगे
मेरठ। गर्मी के चलते आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुटि्टयां कर दी गई हैं। 12वीं तक के स्कूलों में जहां पर परीक्षाएं नहीं हैं, वे भी बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी डाॅ. वीके सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। लू चल रहीं हैं। लू लगने पर बच्चों में डिहाईड्रेशन तथा बीमार होने का खतरा बना हुआ है। अभिभावकों द्वारा स्कूल बंद करने का अनुरोध किया जा रहा है।
इसके चलते बुधवार से जिले में संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, अन्य बोर्ड एवं बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालय (कक्षा-प्री-नर्सरी से कक्षा 12 तक) को 31 मई तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।प्री-नर्सरी नर्सरी से कक्षा 08 तक समस्त विद्यालय 31 मई तक बंद रहेंगे। जिन विद्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 09 से 12 तक अगर परीक्षाएं संचालित हो रही हैं तो उन्हें जल्द पूरा करा लिया जाए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं नहीं होने की स्थिति में कक्षा 09 से 12 तक के विद्यालय भी 31 मई तक बंद रहेंगे।जिन विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, उन विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन होता रहेगा।
No comments:
Post a Comment