साली पर आया जीजा का दिल, बोला- तू बस मेरी

साली की शादी से 5 दिन पहले किए फोटो  वायरल, साले को पीटा

मेरठ।  थाना  लोहियानगर नूर गार्डन में साली की शादी के पांच दिन पूर्व वीडियो वायरल कर दिया।  जब इस बात का विरोध साले ने किया तो जीजा ने उसकी पिटाई कर दी। आराेपी जीजा के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है। पुलिस उसे तलाश करने में जुटी है। 

 नूरगार्डन में  दीन मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी बडी बेटी रूबीना का निकाह  5 साल पहले पहलवान नगर निवासी इस्लाम से हुआ था। उनकी छोटी बेटी की शादी 2 महीने बाद होनी है। शुक्रवार को इस्लाम ने अपनी साली के फोटो और वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर उन्हें वायरल कर दिया। रिश्तेदारों ने इसकी सूचना दीन मोहम्मद को दी।जब दीन मोहम्मद के बेटे सुक्कन ने इस्लाम का विरोध किया, तो उसने धमकी दी कि अगर साली उसकी नहीं हुई, तो वह उसे किसी और की भी नहीं होने देगा। विरोध करने पर इस्लाम ने सुक्कन की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।दीन मोहम्मद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी इस्लाम फरार है और फोन पर ससुराल वालों को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts