एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल दिल्ली बाईपास स्थित शाखा में लर्निंग आउटकम और पेडागोजी विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यालय के 60 से अधिक अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया । सर्वप्रथम प्रधानाचार्या श्रीमति संजया वालिया ने उपस्थित वक्ता डॉ. पूनम चौबे तथा शिवानी चौधरी का स्वागत किया तथा बताया कि डॉ० पूनम चौबे तथा शिवानी चौधरी दोनों ही शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत हैं ।
डॉ1 पूनम चौबे ने बताया कि लर्निंग आउटकम और पेडागोजी दोनों ही शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलू हैं । सीखने के परिणाम से यह ज्ञात होता है कि किसी पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद छात्र को क्या समझ आया तथा अध्यापक के अनुसार छात्र को क्या समझ आना चाहिए था । यह दोनों बिंदु शिक्षा व शिक्षण के लिए आवश्यक है । तत्पश्चात शिवानी चौधरी ने बताया कि एक शिक्षक किस प्रकार भिन्न - भिन्न शिक्षण शैली का उपयोग कर भिन्न - भिन्न क्षमताओं वाले छात्रों के लिए शिक्षा शास्त्र का उपयोग कर सीखने के बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकता है ।
अध्यापक के रूप में बच्चे के विकास के लिए और क्या - क्या गतिविधियों को किस प्रकार बदल कर हर बच्चे के अनुरूप उसे विकसित कर सकते है तथा बच्चे के विकास कौशल में कहाँ तक आगे बढ़ सकते है । अंत में चेयरपर्सन डॉ1 अंजुल गिरी जी ने अपने विद्यालय के अध्यापको को बताया कि इस प्रकार कि कार्यशाला में हम सीख कर अपने विद्यालय कि शिक्षा पद्धति में नई नई गतिविधियों को शामिल कर बच्चो के स्तर को और अधिक बेहतर बना सकते है Iप्रधानाचार्या संजया वालिया ने उपस्थित वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लर्निंग आउटकम और पेडागोजी को ध्यान में रखकर ही शिक्षक को अपने दैनिक शिक्षण को सम्पादित करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment