बागपत में ​भारतीय जौ अनुसंधान संस्थान की स्थापना की मांग

सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय कृषि ​एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री से की मुलाकात

मेरठ।
बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की और ​उनके समक्ष ​बागपत जनपद में भारतीय जौ अनुसंधान संस्थान (आईआईबीआर) की स्थापना ​किए जाने का प्रस्ताव रखा।

 बागपत सांसद ने कहा कि ​करनाल स्थित आईआईडब्ल्यूबीआर ​से जौ पर आधारित ​अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना ​को वहां से स्थानांतरित ​किया जाए। मौजूदा समय में करनाल का भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान मुख्यत: गेहूं पर केंद्रित है। डा. राजकुमार सांगवान ने कहा कि ​इसकी रिपोर्ट में ​1964 से 2024 तक 700 गेहूं किस्मों की रिलीज का उल्लेख है। जिसमें ​गेहूं का उत्पादन ​115 मिलियन टन हो गया, लेकिन जौ से जुड़ी जानकारी ​का कोई विशेष उल्लेख नहीं है। वास्तविकता यह है कि कृषि-तकनीकी अनुसंधान सीमित या पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। ​बागपत सांसद ने ​इस पक्षपात को सुधारते हुए जौ अनुसंधान संस्थान की स्थापना की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts