पुलिस पांच बदमाशों को दबोचा 

गोवंश के अवशेष मामले में थे वांछित

मेरठ।  थाना नौचंदी पुलिस ने गैंगस्टर के 5 कुख्यात बदमाशों को  गिरफ्तार किया है। गत 1 फरवरी 2025 को सूरजकुंड के नाले में गोवंश के अवशेष बहते मिले थे।

 इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें ये पांचों लोग वांछित चल रहे थे।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार  किया है। पुलिस ने साजिद, शाबाज कुरैशी, शरीफ उर्फ सुक्के, नज्जू और रियाजुद़दीन को अरेस्ट किया है। रियाजुद्दीन पर 4, नज्जू पर 3, शरीफ पर 3, शाबाज पर 3 और साजिद पर भी 3 मुकदमे दर्ज हैं।सीओ सिविल लाइन के निर्देशन में इन बदमाशों की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की टीमें लगातार लगी थी। लगातार पुलिस अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी। इसके चलते पुलिस ने इन पांचों बदमाशों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।इन बदमाशों पर गौहत्या, अवैध असलहा रखने, जान से मारने का प्रयास करने, पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करने जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts