पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर हमले के विरोध में छात्रों ने काटा हंगामा, कुलपति ऑफिस में की नारेबाजी

मेरठ। मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक पर कैंपस में हमले के विरोध में गुरुवार शाम को सैकड़ों छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कुलपति ऑफिस में हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि कैंपस में लगातार अराजकता हो रही है।

नौ मई की रात साढ़े 11 बजे मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक और विक्रांत अपने दोस्त अर्पित को सीसीएसयू के पं दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल छोड़ने गये थे। वहां पर महाराणा प्रताप हॉस्टल में रहने वाले छात्र प्रियांशु चौधरी और उसके दोस्त शुभम और विक्रांत से बात करने लगे।इसी बीच विनय उर्फ सुच्चा, सिद्धार्थ कसाना, आदित्य यादव और देव राणा डंडों और तमंचों के साथ वहां आए। शुभम मलिक पर हमला बोल दिया। चारों ने शुभम मलिक की बेरहमी से पिटाई की। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पूरे मामले में शुभम मलिक कही तरफ से मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।इस घटना के बाद सीसीएसयू प्रशासन की नींद खुली। चारों का कैंपस में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया। बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी सिद्धार्थ कसाना ने हापुड़ के एक पुराने मामले में सरेंडर कर दिया। बाकी दो आरोपी अभी फरार हैं।इस घटना के विरोध में गुरुवार को मेरठ कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शुभम मलिक के समर्थन में सैकड़ों छात्र कैंपस पहुंचे। छात्र नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय में पहुंच गया। जमकर हंगामा किया।

कुलपति से मिले पीड़ित के परिजन, कार्रवाई से संतुष्ट

गुरुवार को पीड़ित छात्र शुभम मलिक के परिजन और गठवाल खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला से मुलाकात की। परिवारजनों ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि उन्हें प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है।कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।गठवाल खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने भी कहा कि वह विश्वविद्यालय की त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सही से निगरानी हो। सहायक कुलानुशासक प्रदीप चौधरी ने बताया कि कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts