टैक्स चोरी करके माल ले जाने वाले वाहनों की धरपकड़ में देंगे अफसर को सहयोग: अमरजीत पिंकी चिन्योटी

मेरठ। संदीप सिंह (सहायक आयुक्त) के साथ ट्रांसपोर्ट कार्यालय में परिवहन से संबंधित मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में  संदीप सिंह ने ट्रांसपोर्टर्स की सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।

 ट्रांसपोर्टर्स ने विशेष रूप से मोबाइल स्क्वॉड टीमों की कार्यप्रणाली से संबंधित समस्याएं तथा बिना बिल के बसों में माल ढोकर की जा रही टैक्स चोरी के मामलों को प्रमुखता से उठाया। इन समस्याओं के समाधान हेतु संदीप सिंह ने आश्वासन दिया।कहा कि निकट भविष्य में परिवहन विभाग, मोबाइल स्क्वॉड टीम एवं जीएसटी टीम के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे इन विषयों पर विस्तृत चर्चा कर ठोस निर्णय लिया जा सके। ट्रांसपोर्टर अमरजीत पिंकी चिन्योटी ने कहा कि ट्रांसपोर्टर टैक्स चोरी कर मार ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में परिवहन विभाग और जीएसटी विभाग के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग करेंगे‌। किसी भी सूरत में बस रोडवेज बसों अथवा अन्य दूसरे वाहनों में टैक्स चोरी करके सामान नहीं ले जाने देंगे।इस बैठक में अमरजीत चिन्योटी  (पिंकी चिन्योटी), राकेश विज, पंकज अनेजा, दीपक, मयंक मक्कड़, अनुज विज, वेद गुप्ता, सुरेन्द्र शर्मा ट्रांसपोर्टर्स उपस्थित रहे। इन सभी ट्रांसपोर्टर्स ने समस्याओं को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts