भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर शहर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
बच्चा पार्क से भारत माता चौक तक निकली यात्रा, सेना के शौर्य को किया नमन
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के नेतृत्व में यह यात्रा बच्चा पार्क से शुरू होकर भारत माता चौक पर समाप्त हुई।
यात्रा में मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र भारद्वाज और पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। नेताओं ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 500 किलोमीटर अंदर रावलपिंडी तक हमला किया। सेना ने आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को नष्ट कर दिया।भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को नई मजबूती मिली है। सरकार ने सेना की ताकत और क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तिरंगा यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश और सेना के सम्मान में आयोजित की गई है।
No comments:
Post a Comment