मेडिकल में इंट्रा आर्टिकुलर एडी की हडडी जोड़ने को लेकर व्याख्यान का आयोजन
चिकित्सकों ने ऊंचाई से गिरे मरीज पर अपनाई विधि पूरी तरह रही सफल
मेरठ। मेडिकल कालेज के हड्डी रोग विभाग में डॉ अभिषेक जैन द्वारा इंट्रा आर्टिकुलर एडी की हड्डी को जोड़ने की O.T. एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया।व्याख्यान में डॉ अभिषेक जैन द्वारा पहले लेक्चर लिया गया, जिसमें उन्होंने एडी की हड्डी के टूटने ,उसके इलाज में आने वाली जटिलताएं एवं ऑपरेशन करने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
ऑपरेशन में डॉ अभिषेक के द्वारा एड्डी को लेटरल एप्रोच द्वारा खोलकर उसमे प्लेट लगाई गई एवं पेंच डाला गया। 24 वर्षीय मरीज को 15 दिन पहले ऊंचाई से गिरकर चोट लगने के कारण हड्डी टूटी थी ( फ्रैक्चर calcaneum sanders type 2b) यह विधि उन्होंने ऑपरेशन में कैमरे के माध्यम से सभी पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों, सीनियर रेसिडेंट्स को बहुत ही उत्साह पूर्वक बताई ।इस विधि से भविष्य में आने वाले आर्थोपेडिक सर्जंस को बहुत लाभ मिलेगा।इस ऑपरेशन में डॉ अभिषेक जैन के साथ हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक, डॉ सुमित अग्रवाल के साथ साथ डॉ सचिन, डॉ अर्पित भी शामिल थे ।एनेस्थीसिया विभाग के डॉ योगेश मानिक, एवं डॉ प्रमोद ने भी ऑपरेशन में अहम योगदान दिया ।कार्यक्रम में हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष, डा. ज्ञानेश्वर टांक,डॉ कृतेश मिश्रा एवं डॉ सुमित अग्रवाल ने डॉ अभिषेक जैन को मोमेंटो एवं फूलों का गुल्तास्ता दे कर सम्मानित किया।हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक ने इस विधि की सराहना की तथा बताया कि किस तरह यह विधि पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर्स के लिए वरदान का रूप होगी एवं अब एडी की हड्डी के इलाज के लिए मरीजों को दिल्ली जैसी जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी । यह इलाज अब मेरठ मेडिकल में ही किया जाएगा।प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ अभिषेक , हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टोंक एवम उनकी पूरी टीम को बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment