सीएम अब्दुल्ला ने जम्मू में हालातों का लिया जायजा
जम्मू (एजेंसी)।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार सुबह जम्मू पहुंचे हैं। उन्होंने कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमलों के बाद स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री जम्मू मेडिकल गए, जहां उन्होंने सीमा पार से हुई गोली बारी में घायल हुए लोगों का हाल जाना।
उन्होंने पीड़ितों और अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें उनके इलाज और ठीक होने के लिए पूरी सरकारी सहायता का आश्वासन दिया। वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उरी सेक्टर का दौरा करने पहुंचे हैं। उपराज्यपाल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment