उधार के पैसे मांगने पर युवक को मारी गोली
मेरठ में बुलाकर बोला था-तुम्हारे 5 लाख वापस करुंगा, फिर पैर में किया फायर
मेरठ।एक साल पुराने उधार के पैसों को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रशीद नगर निवासी नदीम ने एक साल पहले लोहियानगर के इमरान को 5 लाख रुपए उधार दिए थे।
शुक्रवार देर रात नदीम ने इमरान से फोन पर पैसे मांगे। इमरान ने उसे ब्रह्मपुरी के सेक्टर 3 में रहने वाले अपने दोस्त साजिद के पास भेज दिया। जब नदीम वहां पहुंचा और पैसों की मांग की, तो साजिद और उसके साथी कैफ ने उस पर गोली चला दी।गोली नदीम के पैर में लगी और पार हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। ब्रह्मपुरी पुलिस ने घायल नदीम को पहले जिला अस्पताल भेजा। वहां से उसे मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इमरान पिछले काफी समय से नदीम को पैसे वापस करने से टाल रहा था।
No comments:
Post a Comment