डी ए वी पब्लिक स्कूल, हापुड़ खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में शानदर प्रदर्शन
दो गोल्ड व दो रजत पदक जीत कर स्कूल का बढ़ाया मान
हापुड़ । डी ए वी पब्लिक स्कूल, हापुड़ के दो छात्रों ने 16 से 18 मई 2025 तक नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित 7 वें अंबेडकर नेशनल गेम्स 2025 में काता और कुमिते कराटे में शानदार प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए।आना भरत – दो स्वर्ण पदक विजेता (अंडर 20 किग्रा वर्ग)सिद्धार्थ भरत – दो रजत पदक विजेता (अंडर 25 किग्रा वर्ग ) प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने न केवल प्रतियोगिता में पदक जीते हैं, बल्कि पूरे देश के सामने डी ए वी हापुड़ की खेल संस्कृति और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया है।इन शानदार उपलब्धियों के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का चयन अब राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर (National Training Camp) के लिए हुआ है।
डी.ए.वी. स्कूल हापुड़ में समर कैम्प का आयोजन बड़े ही उल्लास के साथ किया गया। समर कैम्प का उद्घाटन प्रधानाचार्य डा.विनीत त्यागी के द्वारा किया गया। इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय बोझ से मुक्त कर विभिन्न खेल क्रीड़ाओं के माध्यम से शारीरिक,मानसिक विकास के साथ ही साथ अनुशासन, नेतृत्व की भावना तथा सहयोग की भावना का विकास करना है। वर्तमान जीवन शैली में अभिभावकों के व्यस्त होने तथा मोबाइल की सरल उपलब्धि से उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। उनमें विटामिन डी की बहुत अधिक कमी पाई जाती है। अत: फोन के स्थान पर मैदान का चुनाव उनके लिए मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य का भी लाभ है । इस कैंप के तहत विभिन्न क्रियाकलापों जैसे:—- योग,, आर्ट एवम् क्राफ़्ट, नृत्य, मार्शल आर्ट को भी शामिल किया गया है।स्वयं प्रधानाचार्य जी के द्वारा बच्चों को विभिन्न शारीरिक क्रियाओं से परिचित करवाया गया ।दिनों तक चलने वाले इस कैंप का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को मैदान पर खेले जाने वाले खेलों से अवगत कराना है ।एक अन्य प्रतियोगिता में जीत त्यागी ने जेएमएसआईटी गाजियाबाद में आयोजित “ द बैटल ऑफ़ कारगिल द बैटल ऑफ़ माइंड “ के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रधानाचार्य डा विनीत त्यागी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करने की शुभकामना दीं।
No comments:
Post a Comment