मेरठ की उभरती हुई एथलीट रूपा चौधरी ने जीता कांस्य पदक
मेरठ। 30 अप्रैल 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित हुई दूसरी राष्ट्रीय रिले कार्निवल प्रतियोगिता 2025 में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए मेरठ की उभरती हुई 400 मीटर की धाविका एवं रूपल चौधरी के पद चिन्हों पर चलती हुई रूपा चौधरी ने कांस्य पदक जीता।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार इस प्रतियोगिता में रूपा चौधरी की टीम में 3 मिनट 56 सेकंड का समय लिया रूपा चौधरी वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह के नेतृत्व में सुभारती डिफेंस एकेडमी के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान पर अभ्यास कर रही हैं। गुरुवार को सुभारती डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर कर्नल राजेश त्यागी व डीन एवं डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन डॉक्टर संदीप चौधरी ने रूपा को सम्मानित करते हुए जिला एथलेटिक्स संघ परिवार को इस प्रकार के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के प्रयास की सराहना की।
No comments:
Post a Comment