प्लाईवुड शोरूम से डेढ़ लाख कैश समेत लाखों की चोरी
मोदीपुरम चौकी से 100 मीटर दूर की वारदात, CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी
मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में चोरों ने एक प्लाईवुड शोरूम को निशाना बनाया। मोदीपुरम चौकी से मात्र 100 मीटर दूर स्थित शोरूम से चोर डेढ़ लाख रुपए की नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
कंकरखेड़ा के पाबलीखास निवासी शाहनवाज के शोरूम में यह चोरी हुई। मंगलवार रात को दुकान बंद करने के बाद बुधवार सुबह जब वह शोरूम पहुंचे, तो चोरी का पता चला। चोरों ने शोरूम में कुंबलकर नकदी के अलावा मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। व्यापार संगठन के नेता शैंकी वर्मा ने भी मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस से चोरों की जल्द गिरफ्तारी और माल की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment