कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और फिल्मकार कमल हासन की आने वाली फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है।
ट्रेलर लांच पर कमल हासन, मणि रत्नम, ए आर रहमान,सिलंबरासन टीआर (एसटीआर), त्रिशा, अभिरामी और अशोक सेलवन मौजूद रहे। इस दौरान कमल हासन और मणिरत्नम ने 38 साल बाद साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की। एसटीआर, त्रिशा और अन्य कलाकारों ने मणिरत्नम के शानदार निर्देशन में काम करने और कमल हासन के दमदार अभिनय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के अपने अनुभव साझा किए।
दो मिनट के इस ट्रेलर में कमल हासन का दमदार एक्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है। ट्रेलर में इमोशन्स, ड्रामा और धुंआधार एक्शन देखने को मिल रहा है।ट्रेलर में कमल हासन और सिलंबरासन टीआर को स्क्रीन पर पिता-पुत्र की तरह देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत लेजेंडरी म्यूजीशियन एआर रहमान ने दिया है। यह फिल्म 05 जून को दुनियाभर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment