बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में दर्ज किया केस
मेरठ। सरधना में एक 11 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि गोमतीनगर निवासी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया गया कि तहसील रोड स्थित सागर दवाखाना के रहने वाले शौकत के बेटे अनस ने उनकी 11 वर्षीय बेटी के साथ घर की छत पर जाकर छेड़छाड़ की। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने 6 मई को दोपहर करीब 12:05 बजे आरोपी को तहसील रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment