सब एरिया कमांडर पहुंचे लालकुर्ती
कब्जा मुक्त भूमि को सुरक्षित रखने के लिए दिए निर्देश, शरारती तत्वों को करें चिंहित
-- भूमि सुरक्षा को लेकर बड़ी तैयारी जवानों की मदद भी ली जा सकती है
मेरठ। अवैध डेयरीयो पर कार्रवाई के बाद कैंट बोर्ड ने अब कब्जा मुक्त भूमि को सुरक्षित करने के लिए की गई तारबंदी को हटाकर सीमेंटेड बाउंड्री वॉल बनाने के कार्य करना शुरू किया है हालांकि अवैध डेयरी संचालकों द्वारा सरकारी भूमि पर पुनः कब्जा बरकरार रखना की कोशिश में है लेकिन कैंट बोर्ड की टीम सक्रिय हैं भूमि सुरक्षित की तैयारी के बाद लोगों के हौंसले पस्त हो चुके है इन स्थानों पर कैंट बोर्ड कर्मचारी व लेबर बराबर निगरानी में लगी है वहीं आज मंगलवार को लालकुर्ती क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सब एरिया स्टेशन कमांडर के साथ में छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन, एई पीयूष गौतम व अन्य स्टाफ बकरी मौहल्ला घोसी मौहल्ला में पहुंचे। बता दें पिछले दिनों इन एरिया में लगभग एक दर्जन अवैध डेयरीयों को हटाया गया। जिसमें कई एकड़ भूमि को छावनी परिषद के द्वारा कब्जा मुक्त करवाया गया। मीडिया प्रभारी जयपालसिंह तोमर ने बताया स्टेशन कमांडर ने सीईओ के साथ बैठक कि तथा कब्जा मुक्त भूमि की सुरक्षा को लेकर कहा कैंट बोर्ड द्वारा इन स्थानों पर सौंदर्य करण की व्यवस्था की जायेगी जिससे इस क्षेत्र के बच्चों के लिए झुलें लगाने का प्रयास किया जाना प्रस्तावित है स्टेशन कमांडर ने अवगत कराया कि शरारती तत्वों को चिन्हित कर दण्डित किया जायेगा। आवश्यकता पड़ी तो निगरानी हेतु जवानों को भी क्षेत्र में उतारा जाएगा।
कैंट बोर्ड प्रशासन का साफ कहना है कि डेयरी वाले अपने पशुओं को आबादी से तत्काल प्रभाव से छावनी क्षेत्र से हटा लें। यदि स्वयं पशुओं को बाहर नहीं किया गया तो जल्द ही पशुओं की धर-पकड़ का कार्य शुरू किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment