भारत ने पाक का गुरूर किया चूर-चूर
पाकिस्तान के F-16 और JF-17 विमानों को मार गिराया
भारतीय सेना ने जारी किया बीती रात के हमले का वीडियो
नयी दिल्ली,एजेंसी। भारत ने पाक को गुरूर को चकमाचूर कर दिया है। पाक ने भारत के 11 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन की सुरक्षा प्रणाली से पाक के सभी टारगेट को बीच रास्ते में धराशायी कर दिया गया। इस इस दौरान भारत ने काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इतना ही नहीं भारत ने पाक के एफ-16 व जेएफ -17 समेत तीन विमानों को मार गिराया। पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सुबह के समय पाक ने जम्मू व पंजाब में ड्रोन से अटैक किया गया। लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ध्वस्त कर दिया गया है।
भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बड़े पैमाने पर काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान की ओर से तमाम स्थानों पर भारतीय क्षेत्र में कई ड्रोन भेजने के असफल प्रयासों के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया था। भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने तेजी से जवाब दिया और उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट सहित क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. अब भारतीय सेना का आधिकारिक बयान सामने आया है।
भारतीय सेना ने कहा, ‘पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई की आधी रात को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) किया। ’
संघर्ष विराम उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया- आर्मी
उसने कहा, ‘ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का जबरदस्त जवाब दिया जाएगा। ’
बता दें भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। उसने 11 जगहों पर हमले की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने विध्वंस जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मिसाइल को हवा में ही मार गिराया. पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में कई ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S- 400 सिस्टम से हमले को बेअसर कर दिया।
भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के F-16 और JF-17 विमानों को मार गिराया है। हालांकि पाकिस्ताव इससे इनकार कर रहा है। भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंदर उसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम यानि (AWACS) को भी मार गिराया। ये हमला पाकिस्तान की सीमा में हुआ। पाकिस्तान हमले से भारत को नुकासन नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तान के हर हरकत का भारत ने जवाब दिया. उसके हर हमले को सेना ने नाकाम कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनी गई। इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान के ड्रोन को हवा में ही मार गिराया और ड्रोन भारतीय इलाके में गिर ही नहीं पाए। हमले के दौरान शहर में जंगी सायरन बजाए गए। हाई अलर्ट के बीच ब्लैकआउट भी किया गया। जम्मू-कश्मीर के सटे कई इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी भी गई. पुंछ, राजौरी, सांबा सेक्टर में भीषण गोलीबारी हुई, जिसका भारतीय जाबांजों ने करारा जवाब दिया।
No comments:
Post a Comment