सीडीओ ने किया  अटल भूजल योजना के तालाबों का निरीक्षण 

 मेरठ। मंगलवार को  मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा अटल भूवल योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत दतावली व समयपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना खण्ड विकास अधिकारी रजपुरा अवर अभियंता एवं तकनीकी जांच हेतु अवर अभियंता पीडबल्यूडी, सहायक विकास अधिकारी के साथ संबंधित ठेकेदार व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

-मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं बरसात से पूर्व कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। साथ ही तालाब के चारों तरफ पौधे लगाये जाये जिससे मर्दाक्षरण न हो एवं बंधा लंबे समय तक बना रहे।तालाब पर जाली लगायी जाये जिससे फिल्टर चोक न हो एवं साथ ही तालाब के किनारे बैठने हेतु बेंच की उचित व्यवस्था की जाये, ताकि तालाब का उपयोग भूजल रिचार्ज के साथ-साथ सुबह शाम ग्रामीणों के टहलने के लिए प्रयोग में लाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तालाब के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। साथ ही निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए कार्यदाई विभाग वह कार्य करने वाली फर्म को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कार्य मानक के अनुसार व साफ पानी तालाब पर पहुंचे। साथ ही तालाब के चारों तरफ वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts