राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020पर आठ दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पी जी महाविद्यालय मेरठ की टीचर्स रिस्कलिंग सेल एवं यू जी सी -मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र एस जी टी बी खालसा कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर 8 दिवसीय ऑनलाइन अभिविन्यास और संवेदीकरण पाठ्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विमल रार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मुख्य अवधारणाओं और रणनीतियों से परिचित कराना और उन्हें अपने अपने संस्थानों में प्रभावी ढंग से लागू करने में सक्षम बनाना हैl रघुनाथ गर्ल्स पी जी कॉलेज की प्राचार्या प्रोफसर निवेदिता मलिक ने कार्यक्रम के आरम्भ में स्वागत भाषण में सभी कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सदैव ही शिक्षकों के विकास में सहायक होते हैं । कार्यक्रम में केंद्रीय व राज्य विविद्यालयों के विभिन्न संस्थानों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों के विभिन्न संकायों से 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। रघुनाथ गर्ल्स पी जी महाविद्यालय से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ गरिमा मलिक ने बताया कि कार्यक्रम को दो तकनीकी सत्रों में संचालित किया जायेगाl प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर वेद प्रकाश, एडवाइजर, एजुकेशन प्लानिंग कमीशन रहे । प्रोफेसर वेद प्रकाश ने "राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उच्च शिक्षा और समाज" विषय पर अपने विचार रखे । प्रोफेसर वेद प्रकाश ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना नहीं है, बल्कि समाज को एक सशक्त, समावेशी और ज्ञान आधारित रूप में विकसित करना भी है। उच्च शिक्षा में लचीलापन, बहुविषयक अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा देकर यह नीति छात्रों को अधिक सशक्त और समाज को अधिक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम है। साथ ही प्रोफेसर वेदप्रकाश ने एलिमेंट्री शिक्षा व आर्थिक विकास की भी बात की l दूसरे तकनीकी सत्र में प्रोफेसर बिहू प्रसाद साहू, कॉमर्स विभाग, जी टी बी खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली ने विषय "अनुसंधान एवं विकास'' पर अपने विचार रखे ।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान एवं विकास किसी भी राष्ट्र की प्रगति की रीढ़ होते हैं, यह नई खोजों, नवाचारों और सामाजिक समस्याओं के समाधान का मूल आधार प्रदान करते हैं। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने अनुसंधान को उच्च शिक्षा का अभिन्न अंग बनाकर भारत को एक ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने का मार्ग प्रशस्त किया है।कार्यक्रम में टीचर्स रिस्कलिंग सेल की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं ।
No comments:
Post a Comment