अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर वेंक्टेश्वरा में सेमिनार का आयोजन
-नर्सिंग दुनिया का सबसे पुनीत प्रोफेशन- सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष
-नर्सिंग क्षेत्र में अपने देश के साथ-साथ देश-विदेशों में भी रोजगार के ढेरो सम्मानित अवसर- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति,
-वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग एवं हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ ने नुक्कड़ नाटक एवं शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया
-बहुत ही उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवा कार्यो के लिए वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के दो दर्जन से अधिक से अधिक नर्सिंग स्टॉफ को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित
मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के ’’स्कूल ऑफ नर्सिंग’’ के तरफ से ’’अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस’’ पर नर्सेस सम्मान समारोह एवं ओथ सेरेमनी’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं नर्सिंग प्रोफशनल्स को चिकित्सा सेवा एवं निस्वार्थ समर्पण की शपथ दिलाते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया। इस अवसर पर ’’अवर नर्सेस-अवर फ्यूचर, केयर फॉर नर्सेस स्ट्रैन्थन इकोनोमिक्स’’ विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का भी आयोजन किया गया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के सी0वी0 रमन सभागार में ’’अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस’’ पर आयोजित ’’अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, नर्सेस सम्मान समारोह एवं ओथ सेरेमनी’’ समारोह का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दबे, कुलसचिव प्रो. पीयूष पाण्डेय, नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ. एना एरिक ब्राउन, आदि ने सरस्वती माँ एवं फ्लोरेन्स नाईटएंगल की प्रतिमा के सन्मुख पुष्प अर्पित करके किया।
अपने सम्बोधन में संस्थापक सुधीर गिरि ने कहा कि नर्सिंग दुनिया का सबसे पावन/पुनीत प्रोफेशन है। चिकित्सा क्षेत्र में मरीज के साथ आपका सेवा भाव, निस्वार्थ समर्पण, अच्छी चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ में आपका योगदान कही भी चिकित्सक से कमतर नहीं होता है। हमारी नर्सेस हमारा भविष्य है, जो उत्कृष्ट स्वास्थय सेवाओ द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने में लगातार योगदान दे रही है।
राष्ट्रीय संगोष्ठी को प्रो. पीयूष पाण्डेय, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. (डॉ.) राजेश, डॉ. एना एरिक ब्राउन, आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. सहर्ष वाल्टर, डॉ. मंजरी राणा, डॉ. स्मिता, अनुषा कर्णवाल, पूजा एरी, नीमा, प्रतिभा, सुमनदीप कौर एवं मेरठ परिसर मे निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ. स्मिता ने किया।
No comments:
Post a Comment