किशोरी एवं मातृ स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन 

 मेरठ। सरधना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरूवार को ग्रामीण विकास संस्था व डीसीएम श्रीराम लि. के तत्तवावधन में किशोरी व मातृ शिशु स्वास्थ्य विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य सबंधी विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं , माता व शिशुओं व किशोरियों को कैसे बीमारी से सुरक्षित रखा जा सकता है। 

 कार्यशाला का आयोजन सभागार में किया गया।   कार्यक्रम के मुख्य अथिति डा. संदीप गौतम जी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सरधना विशिष्ट अथिति  हरपालजी डी सी पी एम  मेरठ  कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी निदेशक पी पी एस तोमर  ग्रामीण विकास संस्था कार्यक्रम मे ब्लाक सरधना की सभी आशा बहनें किशोरी ओर महिलाओ ने भाग लिया।  कार्यक्रम का संचालन इसरार मलिक बी सी एम   किया।  कार्यक्रम के वक्ता कोमल सीटी मैनेजर पीएसआई , स्वेता ICTC सलाहकार विवेक शर्मा टी आई मैनेजर डाक्टर द्वारा  लोगों को उनके स्वास्थ्य संबंधित  विशेष रूप से गर्भवती महिला, माता एवं शिशु ओर किशौरीयो के स्वास्थ्य एवं बीमारियों के चर्चा की । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts