पैकेजिंग मशीन हादसे में कर्मचारी की मौत

परिजनों और कर्मचारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन

मेरठ।  थाना मेरठ के परतापुर क्षेत्र स्थित वंदना पैकेजिंग फैक्ट्री में एक कर्मचारी की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के खतौली के बुवाड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय सोवेंद्र पुत्र बलजीत के रूप में हुई है। वही मुआवजे की मांग को लेकर कर्मचारियों व मृतक केपरिजनों ने फैक्ट्री के गेट पर जाम लगा दिया। 

सोवेंद्र फैक्ट्री में फोरमैन के पद पर कार्यरत था। बृहस्पतिवार को काम के दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया। साथी कर्मचारियों ने उसे तुरंत सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलने पर साकेत के रहने वाले फैक्ट्री मालिक आशीष गोयल मौके पर नहीं पहुंचे। इससे नाराज होकर मृतक के परिजन और साथी कर्मचारियों ने फैक्ट्री के गेट पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर सड़क जाम कर दी।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस की समझाइश के बाद जाम समाप्त हो गया। मृतक के परिवार और साथी कर्मचारी मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। इस संबंध में फैक्ट्री मालिक से वार्ता जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts