यूपी के जिला पंचायत चुनाव में अकेले लड़ेगी 'आप'
पार्टी के संकल्प शिविर में पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह, कहा देश में ड्रामेबाजी के सिवाय कुछ नहीं हो रहा
मेरठ। यूपी में 2026 में होने वाले जिला पंचायत चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। आप इस चुनाव को अकेले लड़ेगी। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को मेरठ पहुंचने पर घोषणा की है। उन्होंने यहां बैजल भवन में कार्यकर्ताओं के संकल्प शिविर में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि देश में बस ड्रामेबाजी हो रही है।
सांसद व आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ ड्रामेबाजी हो रही है। लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। भाजपा के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की बहादुर अधिकारी कर्नल सोफिया के खिलाफ की गई टिप्पणी शर्मनाक है। उन्होंने उन्हें आतंकवादियों की बहन कहा, लेकिन बाद में सामने आया कि वह ज्योति मल्होत्रा हैं, जो भाजपा समर्थक हैं। संजय सिंह ने सीजफायर को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत ने खुद सीजफायर की घोषणा नहीं की। पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इसका ऐलान किया, उसके बाद भारत ने उसे मान लिया, पीएम ने क्यों मान लिया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। प्रो. अली खान को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। कभी मुसलमानों पर बुलडोजर चलाकर, कभी वक्फ बोर्ड के मसलों पर, तो कभी गिरफ़्तारियां कराकर जनता को मुद्दे से भटकाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी यूपी में अपने आधार को मजबूत करने के लिए जुट गई है। सबसे पहले यहां संकल्प शिविर का आयोजन किया गया और पार्टी यूपी में अपना पहला लक्ष्य पंचायत चुनाव को मानकर चल रही है। संकल्प शिविर के दौरान राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने इसकी घोषणा भी कर डाली। उन्होंने कहा कि पार्टी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेगी। यूपी में संगठन का विस्तार किया जाएगा। रैलियों व सभाओं के माध्यम से जनता से सीधा संवाद बनाया जाएगा। आप नेता ने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ यूपी के हर गांव में जाकर चुनाव लड़ेंगे। पंचायत स्तर पर संगठन तैयार किया जा रहा है। इस चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव—2027 को लेकर अगली रणनीति तय की जाएगी।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी समेत प्रदेश स्तर के कई पार्टी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment