भारत ने सलाल बांध के कई गेट खोले
पाक में जलप्रलय हो पाक को भारी नुकसान
नयी दिल्ली,एजेंसी। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया था। आज सुबह सुबह-सुबह चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के 3 गेट खोल दिए गए हैं। रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध का एक गेट खोल दिया गया है।
इसके पहले भारत ने बीते दिन चिनाब नदी के जल स्तर को कम कर दिया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने चेनाब नदी पर बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेट बंद कर दिए। चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के सभी गेट भी बंद कर दिए गए थे। हालांकि भारत ने प्राकृतिक तौर पर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समुद्री जीवों का ध्यान रखा है। समुद्री वन्यजीवों पर कोई खास असर न पड़े इसके लिए सलाल और बालीघर डैम के एक गेट से पानी छोड़ा जा रहा था।सिंधु नदी समझौते में झेलम, चेनाब, रावी, ब्यास, सतलुज शामिल हैं। इनके इस्तेमाल के 1960 की संधि के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच अधिकार विभाजित किए गए थे। पाकिस्तान सिंचाई के लिए इन नदी प्रणाली पर निर्भर है।
No comments:
Post a Comment