जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस

मेरठ। शनिवार को  थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा थाना खरखौदा में प्रतिभाग किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में लगातार दिए जा रहे निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाए। इस दौरान उन्होने थाना मेडिकल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts